Search This Blog

Tuesday, April 26, 2011


Currency compression : An economic riposte to Black money

An economic riposte to Black money
Currency compression as a way to impact the parallel economy?
The Mafia had taken control. Most transactions in the USA was in cash with 500, 1000, 5000, 10000 and even one lakh dollar notes. Black economy was thriving as the easy cash transaction was untraceable. In 1969, President Richard Nixon, in one bold stroke, withdrew all notes above $100. Life became tough for the Mafia and the corrupt. That was the turning point in the black economy of the USA. Coupled with the rise of plastic money in terms of credit cards and debit cards and extensive use of the banking system, black money started reducing from the USA economy.
Now, let us look at the Indian milieu
  • While the per capita income of US, UK and Japan is 40000$, 20000£ and 40,00,000¥, their highest currency denominator is 100$, 50£ and 10,000¥ respectively. That means that their ratio of per capita income to highest denominator currency is 400.
  • The per capita income of India is Rs 33000, while its highest denominator is Rs 1000, leading to a ratio of per capita income to highest currency denominator of 33.
  • 23% of the total currency in India is in Rs 100 notes, 44% in Rs 500 notes and 24% in Rs 1000 notes, thus 91% of the currency in circulation is in notes of Rs 100 or more.
  • 70% of the population of India spend less than Rs 20 per day.
Let us join the dots now, and look at some of the startling impact of the above reality on corruption and black money.
The ratio of the highest denominator to the per capita is abysmally low. Thus the Indian economy has a disproportional amount of higher denomination notes, more than 15 times of other developed economies. This anomaly is evident in our everyday life, as everyone's wallets are bursting with rustling 100, 500 and 1000 Rupee notes. This easy access to high denomination leads to ease of untraceable cash transaction. The high denomination notes allows for ease of usage and storage, thus management of black money is simple and prevalent.
Most of the black money is used in land deals, property purchase, gold purchase and corruption. It is common knowledge that in a MP election, while the official spending is Rs 25 lakhs per candidate, no serious candidate spends anything less than Rs 10 crores. The money spent above the official limit will necessarily in high currency notes utilized to purchase votes. Therefore ease of cash transaction through high denominator notes is the fountainhead of the deteriorating political governance system. The acquisition and usage of corruption money by candidate leads to the complete incestual relationship between politicians, bureaucrats, media, contractors and thugs.
Thousands of crores of fake currency notes of Rs 500 and Rs 1000 denomination is coming into India from across the border every year. This inflow is perverting the economy and the internal security of India. It is the source of funding for almost all the anti-national activities in India. Each of this note takes around Rs 39 to produce.
Over 80% of the population is outside the formal economy, with very few having access to the banking system. The poor, due to variety of reasons including the hierarchical caste system, the lack of education and the receipts of their wages through cash - is kept out of the banking system. Thus they have no credibility in the economy - no bank or government scheme would find them credit worthy. Therefore in times of medical emergencies, crop failure, family functions and other eventualities, they have no option but to turn to the unregulated and exploitative informal sector like moneylender, chit funds etc.
Therefore, should we think about Arthakranti's proposal for curbing the high denomination notes? Is there a necessity of using a mixture of incentive and disincentive mechanism to drive the large population towards using of the formal banking system?
Note: This article was published in Economic Times:28-March-2011.

arthakranti ki badta bharat



Monday, January 24, 2011

right to recall & Right to reject


Rajiv's dream “राइट टु रिकाल”

राजीव भाई का सपना था की “राइट टु रिकाल” का कानून लाया जाये और इसे भारत स्वाभिमान के अंदर और फिर पूरे देश में भी लागू करवाया जाये, जिससे एक बार चुन कर जाने के बाद नेता अगर बेईमान और भ्रष्ट होता है तो जनता उसे 5 साल के पहले भी कभी भी वापस कुर्सी से नीचे उतार सके और उसकी जगह नए ईमानदार और काबिल व्यक्ति को चुन कर उस स्थान पर बैठाया जा सके| जिससे आने वाले समय में नेता, जनता से डरने लगे और इस डर की वजह से वे भ्रष्टाचार करना बंद कर दे|

Wednesday, January 12, 2011

Bharat ki vishwa ko deN

Shri Rajiv Dixit ji.

स्वदेशी के प्रखर प्रवक्ता, चिन्तक , जुझारू निर्भीक व सत्य को द्रढ़ता से रखने की लिए पहचाने जाने वाले भाई राजीव दीक्षित जी 30 नवम्बर 2010 को भिलाई (छत्तीसगढ़ ) में शहीद हो गए | वे भारत स्वाभिमान और आज के स्वदेशी आन्दोलन के पहले शहीद हैं | राजीव भाई भारत स्वाभिमान यात्रा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे | 1 दिसंबर को अंतिम दर्शन के लिए उनको पतंजलि योगपीठ में रखा गया था | राजीव भाई के अनुज प्रदीप दीक्षित और परमपूज्य स्वामीजी ने उन्हें मुखाग्नि दी | परमपूज्य स्वामी रामदेवजी महाराज व आचार्य बालकृष्णजी ने राजीव भाई के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है | संपूर्ण देश में 1 दिसंबर को ३ बजे श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया |
राजीव भाई के बारे में
राजीव भाई पिछले बीस वर्षों से बहुराष्ट्रीय कंपनियों और बहुराष्ट्रीय उपनिवेशवाद के खिलाफ तथा स्वदेशी की स्थापना के लिए संघर्ष कर रहे थे | वे भारत को पुनर्गुलामी से बचाना चाहते थे | वे उत्तरप्रदेश के नाह गाँव में जन्मे थे | उनकी प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा फिरोजाबाद में हुयी उसके बाद 1984 में उच्च शिक्षा के लिए वे इलाहबाद गए | वे सैटेलाईट टेलीकम्युनिकेशन में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते थे लेकिन अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़कर देश को विदेशी कंपनियों की लूट से मुक्त कराने और भारत को स्वदेशी बनाने के आन्दोलन में कूद पड़े | शुरू से वे भगतसिंह, उधमसिंह, और चंद्रशेखर आजाद जैसे महान क्रांतिकारियों से प्रभावित रहे | बाद में जब उन्होंने गांधीजी को पढ़ा तो उनसे भी प्रभावित हुए |
भारत को स्वदेशी बनाने में उनका योगदान
पिछले २० वर्षों में राजीव भाई ने भारतीय इतिहास से जो कुछ सीखा उसके बारे में लोगों को जाग्रत किया | अँगरेज़ भारत क्यों आये थे, उन्होंने हमें गुलाम क्यों बनाया, अंग्रेजों ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता, हमारी शिक्षा और उद्योगों को क्यों नष्ट किया, और किस तरह नष्ट किया| इस पर विस्तार से जानकारी दी ताकि हम पुनः गुलाम ना बह सकें | इन बीस वर्षों में राजीव भाई ने लगभग 15000 से अधिक व्याख्यान दिए जिनमें कुछ हमारे पास उपलब्ध हैं| आज भारत में लगभग 5000 से अधिक विदेशी कंपनियां व्यापार करके हमें लूट रही हैं| उनके खिलाफ स्वदेशी आन्दोलन की शुरुआत की | देश में सबसे पहली स्वदेशी-विदेशी सूची की सूची तैयार करके स्वदेशी अपनाने का आग्रह प्रस्तुत किया| 1991 में डंकल प्रस्तावों के खिलाफ घूम घूम कर जन जाग्रति की और रेलियाँ निकाली | कोका कोला और पेप्सी जैसे पेयों के खिलाफ अभियान चलाया और कानूनी कार्यवाही की |
1991-92 में राजस्थान के अलवर जिले में केडिया कंपनी के शराब कारखानों को बंद करवाने में भूमिका निभाई |1995-96 में टिहरी बाँध के खिलाफ ऐतिहासिक मोर्चा और संघर्ष किया जहाँ भयंकर लाठीचार्ज में काफी चोटें आई | टिहरी पुलिस ने तो राजीव भाई को मारने की योजना भी बना ली थी| उसके बाद 1987 में सेवाग्राम आश्रम, वर्धा में प्रख्यात गाँधीवादी, इतिहासकार धर्मपाल जी के सानिध्य में अंग्रेजो के समय के ऐतिहासिक दस्तावेजों का अध्ययन करके देश को जाग्रत करने का काम किया | पिछले 10 वर्षों से परमपूज्य स्वामी रामदेवजी के संपर्क में रहने के बाद 9 जनवरी 2009 को परमपूज्य स्वामीजी के नेतृत्व में भारत स्वाभिमान आन्दोलन का जिम्मा अपने कन्धों पर ले जाते हुए 30 नवम्बर 2010 को छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में भारत स्वाभिमान की रन भूमि में शहीद हुए |